Sunday, December 22, 2024
Homeअजमेरजयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित,...

जयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में काउंसलिंग नहीं करने पर जताया विरोध

मूकनायक राजस्थान अजमेर हेमन्त कुमार जाटवा सराना

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक रविवार को जयपुर में सोडाला स्थित निजी विद्यालय मे प्रदेश अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस दौरान प्रदेश सभा अध्यक्ष मोडाराम कडे़ला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजय सिह, मांगीलाल पुनड प्रदेश उपसभा अध्यक्ष, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहिच भगवान सहाय मीणा प्रदेश महामंत्री निदेशालय केसरी चंद जनागल मंचासीन रहे
प्रदेश महामंत्री नेमाराम मेघवाल ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शिक्षक हित में कई प्रस्ताव पारित किए गए प्रमुख रूप से
अभी हाल ही में राज्य सरकार द्वारा अधिशेष शिक्षकों के समायोजन हेतु आदेश जारी किए गए जिसमें अधिशेष शिक्षकों की सूचिया जारी नहीं की गई एवं उनसे विकल्प नहीं मांगे गए, काउंसलिंग प्रक्रिया नहीं अपनाई गई जिसका उपस्थित सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने विरोध किया एवं सरकार से मांग की गई की शिक्षा विभाग में विभिन्न प्रकार के नियुक्तियों में काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापन किया जाए एवं अधिशेष शिक्षकों के समायोजन में विभिन्न स्तरों पर हुई गड़बड़ी को दूर करने के लिए शिक्षकों से परिवेदना मांग कर परिवेदना का निस्तारण किया जाए, सभी पद संवर्गों की डीपीसी तुरंत प्रभाव से संपन्न की जावे, सीधी भर्ती एवं पदोन्नति में रोस्टर रजिस्टर लागू करते समय रिप्लेसमेंट थ्योरी को हटाकर अनुसूचित जाति एवं जनजाति को सीधे ही 16 एवं 12% आरक्षण दिया जाए, तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तक के सभी पदों के स्थानांतरण किए जाए , वेतन विसंगति निराकरण हेतु गठित खेमराज कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जावे एवं सिफारिश के अनुसार वेतन विसंगति को दूर किया जावे, शिक्षकों को शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश में राष्ट्रीय महत्व के कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में ड्यूटी से मुक्त रखा जावे, हितकारी निधि में जमाधान को शिक्षकों के कल्याण के लिए ही खर्च किया जाए एवं इस प्रकोष्ठ में नियुक्त कार्मिकों की नियुक्ति सरकारी एजेंसी से की जावे, महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय एवं सीनियर सेकंडरी विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में छात्र नामांकन के आधार पर पद सृजित किए जावे,

इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई एवं जिला कार्यकारिणी जयपुर शहर एवं ग्रामीण द्वारा प्रदेश नेतृत्व एवं अतिथियों का विकास आसीवाल जिला अध्यक्ष जयपुर शहर के नेतृत्व में माला एवं साफा द्वारा स्वागत किया गया सभी जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारीओ को शानदार एवं सफल जिला सम्मेलन के आयोजन के लिए सम्मान पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया, आगामी 17 एवं 18 जनवरी को प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की मेजबानी के लिए बीकानेर जिला अध्यक्ष चेतराम बालान के नेतृत्व में टीम बीकानेर को सर्व सहमति से जिम्मेदारी दी गई बैठक में जिला अध्यक्ष जिला मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें केसुराम पवार जिला अध्यक्ष जैसलमेर शिवलाल इंणकिया जिला मंत्री जैसलमेर शिवराज जिला मंत्री अजमेर मनोज कुमार सिरोहीवाल जिला अध्यक्ष कोटपूतली बहरोड डॉक्टर गोविंद लाल मंडावरिया जिला अध्यक्ष डीडवाना कुचामन प्रेम प्रकाश सिसोदिया जिला अध्यक्ष जोधपुर चेतराम बालान जिला अध्यक्ष बीकानेर डॉक्टर नेमीचंद पालीवाल जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण राजाराम मेघवाल जिला अध्यक्ष बूंदी शिवाराम मेघवाल जिला अध्यक्ष चूरु सीताराम खरिया जिला अध्यक्ष सीकर उदल सिंह कैरो जिला अध्यक्ष भरतपुर, बदन सिंह जिला महामंत्री भरतपुर साधुराम वर्मा प्रदेश संगठन मंत्री,राम भजन बेरवा जिला महामंत्री सवाई माधोपुर चंद्र प्रकाश वर्मा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुकेश कुमार फुलवारी कुचामन सिटी रमेश कडे़ला प्रदेश मंत्री बृजेश कुमार पवार प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकमाराम बरवड़ प्रदेश सलाहकार लल्लू राम बनकर संभाग उपाध्यक्ष जयपुर अनिल कुमार जालूथरिया जयपुर रामनारायण बैरवा बूंदी हंसराज बेरवा संभाग उपाध्यक्ष कोटा हारुण रसीद अल्पसंख्यक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेघवाल क्षेत्रीय मंत्री कोटा किशोर कुमार गोरा प्रदेश सलाहकार कैलाश चंद्र शीला जिला कोषाध्यक्ष अलवर सतीश कुमार जिला उपाध्यक्ष मनोहर लाल गोर जिला महामंत्री अलवर रमेश चंद्र बुनकर जिला कोषाध्यक्ष जयपुर ग्रामीण विकास आसीवाल जिला अध्यक्ष जयपुर महेंद्र कुमार बुनकर महामंत्री जयपुर अश्विन कुमार कोषाध्यक्ष जयपुर भवानी शंकर डायरेक्टर बीएस मॉडर्न स्कूल एवं विभिन्न जिलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे
नेमाराम मेघवाल
प्रदेश महामंत्री
राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर)

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments