मूकनायक /राजस्थान/ करौली
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
दलित अधिकार केन्द्र, जिला करौली के तत्वाधान में आज दिनांक 16 दिसम्बर 2024 को ग्राम जटनगला व मिल्कीपुरा तहसील हिण्डौन सिटी जिला करौली में सामाजिक, आर्थिक उत्थान के विकास की योजनाओ पर जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में केन्द्र के जिला समन्वयक मीठालाल जाटव ने दलित अधिकार केन्द्र का परिचय देते हुए कहा कि दलित अधिकार केंद्र राजस्थान में पिछले 20 से 25 वर्षों से राजस्थान में दलित व महिलाओं और आदिवासियों के हितों एव स्वाभिमान के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने दलित एवं महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान व विकास की योजनाओं की जानकारी देते हुए वृद्धावस्था पेंशन नरेगा कानून, श्रम विभाग की योजनाओ शुभ शक्ति, शिक्षा व कौशल विकास, सिलिकोसिस पीड़ितों हेतु सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजना, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, छात्रावास योजना, अनुप्रति योजना, विधवा पुनर्विवाह उपहार, सहयोग एवं उपहार योजना, अंबेडकर पुरस्कार योजना , इंडिया स्टार्टअप योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान की। लालाराम भडाना जिला समन्वयक भरतपुर ने कहा कि दलित एवं महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के विरुद्ध सख्त कानून होने के बावजूद भी दलित एवं महिलाओं पर आए दिन अत्याचारों में बढ़ोतरी हो रही है हमें अत्याचारों व शोषण के विरुद्ध शिक्षित व जागरूक व एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है महिला शिक्षा पर जोर देने की बात कही। साथी महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं है इस बात पर भी जोर दिया, आगे बताया कि राजस्थान राज्य में केन्द्र के काफी प्रयासों के बाद एससी एसटी डेवलपमेंट फंड एक्ट 2022 कानून बना है जिसमें हमें जागरुक होकर फंड का सदुपयोग करवाने की आवश्यकता है। सह समन्वयक शशि राजोरिया ने बालिका शिक्षा एवं सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने पर जोर देने की बात कहीं व मीटिंग में श्रीमान भगवत सिंह सरपंच ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत मिल्कीपुर व समूह की लीडर द्रौपदी जाटव द्वारा समाज में फ़ैली हुई कुर्तियों पर बोलते हुए बताया कि कृतियों को छोड़ कर बालिका शिक्षा बढ़ाएं एवं सरकार की आर्थिक योजना का लाभ लेकर अपने विकास पर ध्यान देने की बात कही जागरुकता बैठक में गणमन लोगों ने अपने अपने विचार रखे बैठक में 60 से 70 महिला पुरुषों ने भाग लिया।
भवदीय
(मीठालाल जाटव)
जिला समन्वयक
मो. नं. 8740903825