Sunday, December 22, 2024
Homeभरतपुरडंपर द्वारा पैदल जा रही महिला को लिया सपेट में मौत

डंपर द्वारा पैदल जा रही महिला को लिया सपेट में मौत

मूकनायक
राजस्थान भरतपुर रूदावल
रिपोटर चन्द्रप्रकाश शेरू

ब्रेकिंग_न्यूज..
भरतपुर। रुदावल थाना इलाके में जरीला गांव के पास एक डंपर (हाइवा) द्वारा पैदल जा रही महिला की मौत

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। रुदावल थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- शाम 7 बजे के करीब गिट्टियों से भरा एक हाइवा रुदावल की तरफ से आ रहा था और बयाना की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जरीला गांव के पास हाइवा ने पैदल जा रही एक महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बयाना स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है की जरीला गांव से निकलने वाले स्टेट हाईवे पर ब्रेकर लगाए जाएं। थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत ने बताया- मृतका की पहचान मोहन देई (45) निवासी जरीला गांव के रूप में हुई है। मृतक महिला, रुदावल के हनुमान मंदिर स्थित गौशाला में काम करती थी। महिला अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रही थी। हाइवा मौके पर ही खड़ा हुआ है। ड्राइवर लोकेश को मौके पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments