मूकनायक/राजस्थान/जिला/पाली तहसील रायपुर रिपोर्टर वेनारम बगड़ी नगर
पाली – डाॅकटर की महिला मरीज पर टिप्पणी से विधायक हुए नाराज ट्रामा वार्ड में धरने पर बैठे डाॅकटर को एपीओ करने की मांग की प्लस पोलियो अभियान शुरु करने पहुंच थे। ब्यावर विधायक के सामने डाॅकटर द्वारा मरीज से गलत व्यवहार करने पर माहौल गरमा गया।विधायक डाॅकटर को एपीओ करने की मांग को लेकर अस्पताल के ट्राॅमा वार्ड में धरने पर बैठ गए दरअसल विधायक पल्स पोलियो अभियान को लेकर ब्यावर के राजकीय अमृतकौर अस्पताल पहुंचे