मूकनायक
गुड़गांव,
दिल्ली एवं हरियाणा सम्पादक : विमल वर्मा
नोट : यह खबर भाजपा के हरियाणा प्रदेश स्तरीय SC मोर्चा के सोशल मीडिया सह प्रभारी डॉ. आशीष के निजी विचारों पर आधारित है इसका हमारा समाचार पत्र कोई समर्थन नही करता है। – सम्पादक
दलितों की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी है भारतीय जनता पार्टी जिसे देश की जनता ने अपने दिल में जगह देकर सत्ता तक पहुंचाया है और यही बात कांग्रेस को खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की स्थिति में ले गई। आज देश व प्रदेश में जो भाजपा की छवि बिगाड़ने के लिए कांग्रेस ने ग्रह मंत्री अमित शाह के आधे अधूरे बयान को तोड़-मरोड़ कर कॉपी पेस्ट करके सोशल मीडिया पर फैलाने का काम किया गया है। यह बात वरिष्ठ पत्रकार विमल वर्मा को बताते हुए भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अनुसूचित जाति मोर्चा की सोशल मीडिया आई.टी सेल के प्रदेश सह- प्रमुख डा. आशीष कुमार ने कही। उन्होंने बताया कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का यदि वास्तव में किसी ने सम्मान किया है तो वह भाजपा ही है वर्ना कांग्रेस ने तो सदैव ही बाबा साहब की अनदेखी करते हुए उनके विरुद्ध ही काम किया है। आशीष ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर के सपनों को साकार करने के लिए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की सरकार बनते ही पहली कलम से उनके पांच तीर्थ बनवाने और उनका सही सम्मान दिलाने में दलित हितों के लिए इस्तेमाल किया है। कांग्रेस ने 1956 से 1990 के दशक तक भी जब बाबा साहब की अनदेखी जारी रखी तब पहली बार 6 अलीपुर रोड़ को बाबा साहब का स्मारक बनाने के लिए सत्यनारायण जटिया व अटल बिहारी वाजपेई ने भारत की भावी पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहे ऐसी कामना से जमीन खरीद कर सौंपी। जबकि 2004 में कांग्रेस सरकार बनी तो भी उस जमीन को अपनी सरकार रहते कांग्रेस ने अनदेखी की और उसे एक जुए का अड्डा बना दिया था। आज का युवा पढ़ा लिखा और समझदार है जो डिजिटल युग में क्या अच्छा है क्या बुरा है सब कुछ समझता है। नरेंद्र मोदी की सरकार आते ही यहां स्मारक बनाकर जन समर्पित किया गया। बकौल आशीष बाबा साहब के पांच तीर्थ स्थल बनाने का काम भाजपा सरकार ने किया है जो पहला तीर्थ बाबा साहब की जन्म स्थली मऊ में प्रधान मंत्री मोदी ने स्मारक बनवाया। नम्बर दो इंगलैंड जहां बाबा साहब ने अपनी पढ़ाई की उसे इंगलैंड सरकार से खरीद कर स्मारक बनवाने का श्री मोदी ने किया। नम्बर तीन दिक्षा भूमि को स्मारक बनवाया और नम्बर चार 6 अलीपुर रोड़ दिल्ली को स्मारक बनाया तथा नम्बर 5 जहां बाबा साहब को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया उस स्थान पर उनकी 125 फुट ऊंची मूर्ति बनवाई गई है। यही नही भाजपा की हरियाणा सरकार में मुख्य मंत्री नायब सैनी ने भी रविदास स्मारक का उदघाटन किया जब मुख्य मंत्री पद की शपथ ली गई तब सर्व प्रथम दलित हित में कदम आगे बढ़ाए। आशीष ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के कार्यकाल सदैव ही बाबा साहब की उपेक्षा की और दलितों की अनदेखी करने का काम किया है। पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी बाबा साहब की मांग को ठुकराकर दलित हितों के विरुद्ध काम किया था। बाबा साहब ने मंडल आयोग की मांग रखी जिसे नही मानने पर उन्हें इस्तिफा तक देना पड़ा लेकिन बाबा साहब की बात कांग्रेस ने कभी नही मानी। यही नही बाबा साहब के परिनिर्वाण के बाद भी उन्हें कांग्रेस ने कभी भारत रत्न नही दिया जबकि श्रीमति इंदिरा गांधी को भारत रत्न दिया गया। बाबा साहब की समाधी के लिए राज घाट पर 6 इंच जगह तक कभी कांग्रेस ने नही दी जबकि स्वर्गीय राजीव गांधी, स्वर्गीय इंदिरा गांधी आदि की विस्तृत भूमि पर समाधी के लिए जगह कांग्रेस ने रखी। डॉ. आशीष ने बताया कि हरियाणा में बाबा साहब के नाम पर कांग्रेस ने किसी भी विश्व विद्यायल आदि का नाम नही रखा जबकि जाटों के नाम पर खूब नाम करन किए गए। राज्य सभा में ग्रह मंत्री अमित शाह के अम्बेडकर अम्बेडकर वाले बयान को कांग्रेस ने सोशल मीडिया आदि पर खूब तरोड़ मरोड़ कर फैलाया और दलित वर्ग को भाजपा के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए गुमराह किया गया है। आज कांग्रेस सत्ता से बाहर है और सत्ता में लौटने के लिए उसकी यह ओछी मानसिकता देशवासियों को समझ आ चुकी है।