Sunday, December 22, 2024
Homeभरतपुरनटवर प्रीमियर लीग (क्रिकेट) में अरौदा .हंतरा ने मारी बाजी

नटवर प्रीमियर लीग (क्रिकेट) में अरौदा .हंतरा ने मारी बाजी


मूक नायक//अख़बार
न्यूज रिपोर्टर// राकेश कोठेनियां हलैना

नदबई (भरतपुर) नटवर प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जिसमें अरौदा हंतरा गांव की टीम ने पार गांव की टीम को हराकर चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। फाइनल मुकाबले में गांव अरौदा हंतरा ने 174 रन बनाए, जिसके जवाब में पार गांव की टीम ने 107 रन ही बना सकी। जिससे गांव अरौदा हंतरा ने 67 रन से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए पुरस्कार के रूप में दिए गए। नदबई के स्थानीय स्टेडियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन नदबई विधायक जगत सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय नटवर सिंह की स्मृति में किया। विधायक जगत सिंह ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। टूर्नामेंट में दीपराज सिंह, सौमाया सिंह, हिम्मत सिंह, हनुत सिंह, हरवती सिनसिनवार, भूपेंद्र सिंह, प्रताप महरावर, अरब सिंह आदि मौजूद थे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments