मूक नायक
हरियाणा, विमल वर्मा (समाचार सम्पादक) :
जिला झज्जर के डी.सी प्रदीप दहिया ने एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का स्वागत करते हुए कहा कि पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से पहुंचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सरकार की योजनाओं को निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित ढंग से पात्र नागरिकों तक पहुंचने की दिशा में सजगता के साथ कार्य किए जा रहे हैं। सरकार की डिजिटलाइजेशन नीति और ऑनलाइन सेवाओं से आमजन को बड़ी राहत मिली है और समय पर कार्य हो रहे हैं। सरकार सुशासन के लक्ष्य की दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने मीडिया को बताया कि नागरिकों को 59 विभागों की 772 सेवाओं व योजनाओं का निर्बाध रूप से ऑनलाइन मोड में लाभ मिल रहा है। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति स्वरूप विभिन्न किस्मों के पौधे भेंट कर सम्मानित किया। बता दें कि सुशासन व पारदर्शी प्रणाली स्थापित करने में सरकार की योजनाओं व कल्याणकारी नीतियों को लोक हित में सुशासन की नीति के तहत पारदर्शी तरीके से क्रियान्वित करने पर जिला झज्जर ने प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। सुशासन दिवस पर गुडगांव में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एसडीएम बेरी रविंद्र मलिक के नेतृत्व में जिला झज्जर के अधिकारियों की टीम को शील्ड प्रदान करते हुए पुरस्कृत भी किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन विभागों को पुरस्कार प्रदान किए गए हैं।प्रशासनिक कार्यों व नवाचार आधारित कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए म्हारा गांव जगमग गांव योजना के बेहतर क्रियान्वयन के यूएचबीवीएनएल को प्रथम पुरस्कार,व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्वच्छता कार्यक्रम सोख्ता गड्ढा के लिए ग्रामीण विकास विभाग को द्वितीय तथा आईटीआई पास छात्रों को टूल किट को लेकर आईटीआई को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने तीनों विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी प्रदान की। इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, भाजपा नेता संजय कबलाना,नगर परिषद के चेयरमैन जिले सिंह सैनी,सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोमवती जाखड़, दिनेश गोयल,जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश यादव, रतन सागर,दिनेश शेखावत मनीष नंबरदार ,संत सुरेहती,दिनेश शर्मा, कमलेश अत्री और प्रशासन की ओर से डीसीपी लोगेश कुमार पी, झज्जर के एसडीएम रविंद्र यादव,बादली के एसडीएम सतीश यादव, डीएमसी परवेश कादियान, सीईओ जिला परिषद राजेश कुमार, एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार, डीडीपीओ निशा तंवर, डीआईपीआरओ सतीश कुमार,सिंचाई विभाग के एसई सतीश जनावा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।