Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणापरभणी में संविधान खंडित करने को लेकर बसपा ने जिला उपायुक्त को...

परभणी में संविधान खंडित करने को लेकर बसपा ने जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मूकनायक/ हरियाणा

करनाल पत्रकार रमेश कुमार

बहुजन समाज पार्टी के आवाहन पर जिला करनाल बसपा यूनिट ने महाराष्ट्र के परभनी में संविधान निर्माता परम् पूजनीय बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा से छेड़छाड़ और बाबा साहब के पास रखे संविधान को खंडित करने विरोध में आज जिला उपाउक्त महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के ज्ञापन सौंपा इस मौके पर रामकुमार सालवान प्रदेश महासचिव हरियाणा,सुमेर सिंह प्रदेश सचिव हरियाणा,रणबीर पाल प्रदेश सचिव हरियाणा,ईश्वर चौरा जिला अध्यक्ष करनाल, सिशन पाल हल्का अध्यक्ष नीलोखेड़ी, मा. रामकिशोर जिला प्रभारी करनाल, डा.रमेश पोडिया हल्का अध्यक्ष असंध,सुनील कटारिया,दलबीर,राजेंद्र इत्यादि मौजूद रहे।राम कुमार सालवान ने कहा कि देश में जिस तरह बाबा साहब और संविधान के प्रति जिस तरह शरारती तत्व अपनी मानसिकता दिखा रहे है वह बहुत ही निंदनीय है जिस तरह से गिरी हुई मानसिकता के लोगो ने घटना को अंजाम दिया है वह आपसी भाईचारे को खत्म करने का काम है ऐसे लोगो को प्रशासन जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments