मूकनायक/राजस्थान/जिला ब्यूरो चीफ सांचौर/रिडमल राम परमार
सांचौर – तहसीलदार देशलाराम परिहार के एसडीएम पद पर पदोन्नति होने पर शनिवार को अम्बेडकर सेवा समिति सांचौर की ओर से उनके निवास पर पहुंचकर उनका बहुमान किया गया। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिहार को माला, साफा से सम्मानित किया।
समिति के महासचिव कानाराम पारीक ने बताया कि देशलाराम परिहार ने अपने प्रशासनिक कार्यकाल में सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए पटवारी से तहसीलदार और अब एसडीएम पद तक का सफर तय किया है। उनका यह पदोन्नति समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि परिहार का स्वाभिमानी व्यक्तित्व और जनहित के प्रति समर्पण सभी के लिए अनुकरणीय है।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने परिहार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश पातलिया ने कहा कि परिहार जैसे अधिकारी प्रशासन में पारदर्शिता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का उदाहरण पेश करते हैं। भील समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण राणा ने कहा कि उनकी पदोन्नति समाज के हर वर्ग के लिए गर्व का क्षण है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार वेरसीराम पारेगी, पूर्व चेयरमैन भंवराराम खांभू अम्बेडकर सेवा समिति अध्यक्ष नरेश पातलिया, पूर्व अध्यक्ष नेमीचंद खोरवाल, भील समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रवीण राणा,पूर्व महासचिव मेवाराम बाजक, पार्षद रमेश बाबर, रतनलाल, मुकेश राणा, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने देशलाराम परिहार के प्रशासनिक सफर की प्रशंसा की और उनकी उपलब्धियों पर खुशी व्यक्त की।
देशलाराम परिहार ने पटवारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और अपने कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत और प्रशासनिक कौशल के चलते तहसीलदार और अब एसडीएम पद तक पहुंचे हैं। उनकी यह उपलब्धि युवाओं और समाज के हर वर्ग को प्रेरणा देती है।
कार्यक्रम के अंत में अम्बेडकर सेवा समिति की ओर से उनके सामाजिक कार्यों और प्रशासनिक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।