Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशपूराकलां पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय...

पूराकलां पुलिस ने फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश

मूकनायक /उत्तर प्रदेश

ललितपुर ब्यूरो (सुरेंद्र कुमार)

पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुस्ताक के कड़े निर्देशों के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिलकुमार व कार्यवाहक क्षेत्राधिकारी तालबेहट के पर्यवेक्षण में, जिला में चल रहे वांछित वारंटी अभियुक्तों कि गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पूराकलां पुलिस ने एक वारंटी बहादुर तनय गोपाल खंगार उम्र करीब 54 वर्ष निवासी कस्बा थाना पूराकलां जिला ललितपुर को संबंधित केस नंबर 7600/11 अंतर्गत धारा 25/4 A act को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद वारंटी अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।
वारंटी को गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, उप निरीक्षक सत्यदेव पाठक,हेड कांस्टेबिल प्रकाश चंद्र, हेड कांस्टेबिल अमित कुमार निरंजन थाना पूराकलां सम्मिलित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments