Friday, January 3, 2025
Homeपालीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को की श्रद्धांजलि अर्पित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को की श्रद्धांजलि अर्पित

मूकनायक/ राजस्थान /पाली

मदन लाल

ग्राम वासियों ने दी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि
बगड़ी नगर स्थानीय ग्राम वासियों ने वह समाज सेवायों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की मनमोहन जी की पहचान एक शांत व सरल स्वभाव के थे कम बोलने वाले राजनेताओ में थे पूर्व प्रधानमंत्री को रामदेवरा के परिसर में उनके चित्र पर माला पहनकर पुष्प अर्पित कर देश के महानायक को सच्चे हृदय से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की बगड़ी कांग्रेस पूर्व इकाई अध्यक्ष पुनाराम सीरवी ने बताया कि मनमोहन साहब साधारण प्रतिभा के धनी थे देश को अर्थव्यवस्था के रूप में नई पहचान दिलाई इनका कार्यकाल गरीबी उन्मूलन शिक्षा का अधिकार नरेगा का अधिकार सूचना का अधिकार आधार कार्ड का अधिकार आदि देश के लिए कठोर फैसले लिए आधार कार्ड से देश के लोगों को नई पहचान दिलाई मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए बहुत बड़ी क्षती है । उदारवादी वी पूंजीवादी की नींव रखी और भारत को नहीं पहचान दिलाई समाजसेवी व कांग्रेसी नेता पोकराम मेघवाल ने बताया की मनमोहन सिंह ऐसे व्यक्ति थे आरबीआई गवर्नर व वित्त सचिव के रूप में मुद्रा जारी की कैबिनेट में उनकी चर्चाओं पर विशेष फोकस रहता था आर्थिक सुधार के लिए कई कार्य किया समाजसेवी सुरेन्द्र सीरवी, अर्जुन भानावत, देवाराम गोदा आदि मौजूद रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments