मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन/अजीम खान चिनायटा
हिण्डौन सिटी/ प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुम्भ मेले में पर्यावरण प्रदूषण को न्यूनतम करने के लिए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा सम्पूर्ण भारतवर्ष में अभिनव पहल की जा रही है। इस महाकुम्भ में देश विदेश से लगभग 45 करोड तीर्थयात्रियों के पहुँचने का अनुमान है ।जिनके भोजन आदि के पात्रों में डिस्पोजल के उपयोग से लगभग 40,000 टन कचरा उत्सर्जन की आशंका है।पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए इस वर्ष कुम्भ में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं डिस्पोजल का उपयोग नही हो इसके लिए देश के प्रत्येक घर से एक भोजन थाली व एक कपडे का थैला संग्रहित कर तीर्थयात्रियों को वितरित किया ज़ायेगा। जिससे देश के प्रत्येक नागरिक के मन में पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने की भावना विकसित हो एवं पर्यावरण को संरक्षित करने का स्वभाव बने।नगर पर्यावरण संयोजक मुकेश लहकोडिया ने बताया कि हिण्डौन नगर से भी इस मुहिम में सहयोग हेतु अभियान का शुभारम्भ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहन नगर से किया गया।थाली- थैला संकलन अभियान के अवसर पर नगर संघ चालक बल्लभ राम लहकोडिया, खण्ड संघ चालक सूरौठ बजरंग गोयल, जिला प्रचारक नन्द सिंह, प्रान्त शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजेश मीना, नगर कार्यवाह जीतेन्द्र शर्मा, सह नगर कार्यवाह योगेन्द्र गर्ग, विद्यार्थी विस्तारक लाखन सिंह प्रचार प्रमुख अजय शर्मा, सम्पर्क प्रमुख पुष्पेन्द्र सिंह, सह बौद्विक शिक्षण प्रमुख नन्दकिशोर, शिवाजी शाखा कार्यवाह मुकेश गुप्ता, स्काउट गाइड स्थानीय संघ प्रधान ओ पी मंगल, संयुक्त सचिव प्रियंका शर्मा ,लोकेश गुप्ता सकरघटा वाले, सोहन सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।नगर संघ चालक बल्लभराम लहकोडिया ने बताया कि 450 ग्राम वजन वाली एक थाली व एक थैले के सैट का मूल्य 100 रुपये है।जन साधारण, सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षिक संस्थाओं के साथ ही व्यवसायियों व उद्यमियों से इस अभियान में यथाशक्ति आर्थिक सहयोग करने का आग्रह किया गया।अभी तक अभियान में स्काउट गाइड स्थानीय संघ हिण्डौन द्वारा 101 सैट, लोकेश गुप्ता सकरघटा वालों की तरफ से 11, निरंजन बांसरे 11, वासुदेव शर्मा 11, बल्लभराम लहकोडिया 21, बजरंग गोयल 21, सोहन सिंह गुर्जर से 11 सैटों का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है।