मूकनायक
देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
नारनौल 22 दिसम्बर
भारत के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भारतरत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रति घटिया टिप्पणी करने के कारण विभिन्न संगठनों ने महेंद्रगढ़ रोड नारनौल स्थित बाबा साहेब प्रतिमा स्थल पर बैठक कर रोष प्रदर्शन किया । इसमें शामिल सभी संस्थाओं व समितियों ने हस्ताक्षरयुक्त पत्र राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को लिखकर ऐसी घटिया टिप्पणी करने पर गृहमंत्री को पद से हटाने व देश से माफी मांगने की मांग की गई। रोष प्रदर्शन बैठक की अध्यक्षता सर्व अजा संघर्ष समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल ने की तथा मंच संचालन असुरेंद्र अम्बेडकर ने किया। इस रोष प्रदर्शन में भारतीय बौद्ध महासभा जिला महेंद्रगढ़, गुड मॉर्निंग इंडिया @दीपक मनास, सामाजिक विकास पथ समिति, डॉ भीमराव अंबेडकर नवयुवक मंडल पटीकरा, दलित वर्ग कल्याण सभा पुरानी मंडी नारनौल, द बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया गाँव टहला, डॉ अंबेडकर जागृति मंच अमरपुर जौरासी एवं समस्त अम्बेडकरवादी संगठन शामिल रहे । इस रोष प्रदर्शन में सर्व अजा संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान, अखिल भारतीय आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष लालाराम नाहर, समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल, बहन प्रेम यादव , राष्ट्रपति अवार्डी पूर्व सरपंच रोशनी देवी , दीपक मनास, मनजीत, साहित्यकार भूपसिंह भारती, महेश श्रेष्ठ, दलबीर सिंह बाछोद ने अपने विचार रखे तथा अपना रोष जाहिर करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री को अपना इस्तीफा देकर बाबा साहेब के फॉलोवर्स से माफी मांगनी चाहिए । दुनिया जिन्हें ज्ञान का सूरज कहती है, दुनिया के बौद्ध राष्ट्र जिन्हें बोधिसत्व कहते हैं, उन पर टिप्पणी करना न केवल मूर्खतापूर्ण है बल्कि यह एक पागलपन है । 32 डिग्री तथा 9 भाषाओं के ज्ञाता डॉ अम्बेडकर की प्रतिमाएं 27 देशों में सुशोभित हैं, चीन जैसे देश मे बाबा साहब की 100 मीटर ऊंची प्रतिमा बन रही है । कई देशों के विश्वविद्यालयों में बाबा साहब की लिखी पुस्तकों पर शोध हो रहे हैं ।
बाबा साहब के संघर्ष व देन के बारे में जितना लिखा जाए, बोला जाए कम पड़ता है ।
प्रदर्शन में गुरु रविदास महासभा के प्रधान बलबीर सिंह बबेरवाल, नवनीत, नीतू अम्बेडकर, नरेश, आदर्श, अनूप, यादवेंद्र, सन्दीप, देशराज, हरीश, राहुल, शशिकांत अम्बेडकर, एडवोकेट सुनील खोवाल, मनोज, पवन , प्रमोद, हवासिंह, जोरावर सिंह, रोहताश , सरताज, नितिन, हजारीलाल खटावला, रविकुमार, करण सिंह, जीतू समेत अनेक भीमसैनिक उपस्थित रहे ।