Sunday, December 22, 2024
Homeराजस्थानबिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, दी...

बिजली की अघोषित कटौती को लेकर किसानों ने किया विरोध प्रदर्शन, दी आंदोलन की चेतावनी

मूकनायक

राजस्थान/ हिंडौन

राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा


सूरौठ में थ्री फेज बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में सूरौठ एवं खेड़ी हैवत में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि 2 दिन में बिजली की अघोषित कटौती बंद नहीं की गई तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सूरौठ निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य धर्म सिंह मीणा, रिंकू मंजर, प्रमोद तिवाड़ी आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से सूरौठ एवं पाली फीडर में थ्री फेज बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है जिससे रवी की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है। पाली फीडर से जुड़े क्षेत्र में तो रोजाना तीन घंटे भी थ्री फेज सप्लाई नहीं मिल रही है। जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में पानी नहीं लग पा रहा है। किसानों ने बिजली निगम के अधिकारियों से जल्द ही बिजली समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। इसी तरह गांव खेड़ी हैवत में भी बिजली समस्या के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया। खेड़ी हैवत निवासी रिटायर्ड प्रधानाचार्य गोपाल सिंह डागुर, गुमान सिंह, दयाराम, जयलाल, चंद्रपाल, हरिप्रसाद, इंदर सिंह, टीकाराम आदि ने बताया कि खेड़ी हैवत में पिछले कई दिनों से थ्री फेज बिजली की अघोषित घोषित कटौती चल रही है। इसके अलावा ट्रिपिंग की समस्या भी है। किसानों ने जल्द ही समस्या का निराकरण करवाने की मांग की

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments