Friday, January 3, 2025
Homeदेशबीता हुआ कल बस एक अनुभव है, आने वाला कल एक उम्मीद...

बीता हुआ कल बस एक अनुभव है, आने वाला कल एक उम्मीद है, और वर्तमान ही एक उपहार है, नववर्ष की मूकनायक परिवार ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं

मूकनायक
देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
✍🏻✍🏻
जीवन में निरंतर कड़ा परिश्रम करने पर दुखों के बाद सुख मिलता है, समय-समय पर मौसम में बदलाव आता है और मानव को जीवन जीने का सरल तरीका बताता है, ठीक वैसे ही नववर्ष का आगमन भी हमें सुखमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम करता है। पूरे विश्व में लोग नववर्ष पर एक दूसरे को मौखिक व लिखित शुभकामनाएं एवं बधाई देते हैं। ऐसा करने से हमें परस्पर सद्भाव बढ़ाने के साथ साथ स्नेह, प्रेम और अपनत्व का अनुभव होता है। बीता हुआ कल बस एक अनुभव है, आने वाला कल एक उम्मीद है और वर्तमान ही एक उपहार है, इसे खूबसूरती से जीयो ।
शुभ कामना व बधाई का संदेश देने के लिए यह गौर का विषय है कि हमें अपने शब्दों का प्रयोग अंतर्मन और शुद्ध मन से करना चाहिए। इसके लिए खुद को प्रसन्न रखना भी जरूरी है क्योंकि प्रसन्न मन से निकले हुए मधुर शब्दों का असर प्रभावशाली होता है जिसके फलस्वरूप नववर्ष की शुभ कामनाएं अंतर्मन, स्नेह , प्रेम और अपनत्व से दें। मूकनायक परिवार की ओर से सभी देशवासियों को स्नेह पूर्वक नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
लेखक
बिरदी चंद गोठवाल, नारनौल
प्रदेश प्रभारी मूकनायक, हरियाणा

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments