मूकनायक राजस्थान बूंदी
जिला ब्यूरो चीफ राकेश कुमार बैरवा
बूंदी -: बैरवा समाज विकास समिति के संरक्षक एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष के असामायिक निधन पर पुष्पांजलि अर्पित कर माननीय बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा एवं बेरवा समाज विकास समिति के पदाधिकारी गणों के द्वारा शोक सांत्वना प्रकट कर शोक संदेश प्रस्तुत किया मृत्यु भोज बंद करने की गई अपील की,जिस पर परिवार ने मृत्यु भोज नहीं करने का दिया आश्वासन।
बैरवा समाज विकास समिति के संरक्षक एवं निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमान कालू लाल जी बैरवा निवासी माटुंदा का असामायिक निधन से परिवार जनो एवं बैरवा समाज विकास समिति के पदाधिकारी गणों, तथा बैरवा समाज के गणमान्य समाज बंधुओ को गहरा आघात लगा है। साथ ही बैरवा समाज का वरिष्ठ समाज सेवी खो देने से समाज को अपूर्णिय क्षक्ति हुई है।
माटुंदा ग्राम में आज बूंदी विधायक माननीय हरिमोहन शर्मा शोक व्यत्त किया गया। पुष्पांजलि अर्पित की। जिसमें समिति के पदाधिकारी गणों, रिश्तेदारों ,समाज के प्रबुद्ध समाज बंधुओ ,ने पुष्पांजलि अर्पित की। गहरा शोक व्यक्त किया गया ।तथा परिवार जनों को ढांढस बंधाया। दिवंगत कालू लाल जी के सुपुत्र मुकेश कुमार ,संजय कुमार एवं रवि कुमार को शोक संदेश प्रस्तुत किया गया। 2 मिनट का मौन रखा गया। मृत्यु भोज नहीं करने का आग्रह किया गया। जिस पर परिवार ने सरकार एवं समाज के नियमानुसार मृत्यु भोज नहीं करने का आश्वासन दिया तथा केवल पगड़ी रस्म करने की बात कही। शौकसभा में उपस्थित विधायक महोदय एवं समिति के पदाधिकारी गण,
रामप्रसाद बैरवा सभा अध्यक्ष, बद्री लाल बैरवा जिला अध्यक्ष, सुखदेव बैरवा जिला महामंत्री, भंवरलाल बैरवा कोषाध्यक्ष, मदनलाल बैरवा कार्यकारी जिला अध्यक्ष, गंगाराम बैरवा सांस्कृतिक मंत्री, भैरूलाल बैरवा सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती मंजू बाला बड़ोदिया महिला उपाध्यक्ष, सुरेश बेरवा, रामप्रकाश बैरवा ब्लॉक अध्यक्ष के पाटन मोटू लाल बेरवा, सत्यनारायण बेरवा,सहित बैरवा समाज के वरिष्ठ समाज बंधुओ, परिवार व, जनप्रतिनिधियों, रिश्तेदारों ,ने पुष्पांजलि अर्पित की।
यह जानकारी जिला महामंत्री सुखदेव बैरवा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।