मूकनायक /राजस्थान/करौली
रिपोर्ट दीपक कुमार
हिंडौन सिटी (करौली)
हाल ही में आयोजित SSC GD परीक्षा में उत्तीर्ण हुए तिमन जाटव का युवा छात्र नेता सतीश कुमार बनकी के नेतृत्व में हिंडौन बयाना रोड स्थित जाटव बगीची में स्वागत किया गया सतीश बनकी ने कहा कि तिमन जाटव हमारे बीच से पढ़कर आज भारतीय सेना CRPF में सलेक्शन लिया है तिमन जाटव भारतीय सेना की तैयारी कर रहे सैकड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा बने हैं ,इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता राहुल नोनिया, ऋषि कुमार, अरविंद कुमार, रतीश बयाना, राहुल जाटव एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें l