मूकनायक/ देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
कैंडल मार्च के माध्यम से परभणी के शहीद सोमनाथ सूर्यवंशी को दी जा रही हैं श्रद्धांजलि
पिछले दिनों महाराष्ट्र के परभणी जिले में स्थित डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जी के प्रतिमा प्रांगण में लगी भारतीय संविधान की प्रतिकृति को असामाजिक तत्वों ने नुकसान पहुंचाया था। जिसके बाद आंबेडकर अनुयायियों ने घटना के जिम्मेदारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा की मांग हेतु परभणी बंद का आव्हान कर विरोध प्रदर्शन किया था।
देश के समस्त आंबेडकर अनुयायियों की भारत के राष्ट्रीय ग्रन्थ भारतीय संविधान में अगाध आस्था है क्योंकि हजारों वर्षों से गुलामी का जीवन जीने वाले करोड़ों करोड़ वंचित समाज के लोगों को बीते 7 दशकों से महामानव बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित भारतीय संविधान ने समानता और स्वतंत्रता के साथ मानवीय जीवन जीने के लिए आश्रय दिया हुआ है। इसी भारतीय संविधान की विडंबना के चलते परभणी में हुए विरोध प्रदर्शन में महिलाओं सहित हजारों युवाओं ने सड़कों पर जमकर विरोध दर्ज किया। हालांकि इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी बाज़ार पूरी तरह बंद रहे बावजूद अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। जिसके लिए प्रशासन पर गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगाया जा रहा है, क्योंकि संवेदनशील स्थलों पर सीसीटीवी के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती से स्थिति नियंत्रित की जा सकती थी।
इस उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस द्वारा किए गए कांबिंग एक्शन में प्रदर्शन से जुड़े महिला पुरुषों की धरपकड़ कर उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है, मारपीट की जा रही है उन्हें हिरासत में लिया जा रहा हैं। पुलिस की इसी मारपीट में स्थानीय आंबेडकरी कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। जिससे आंबेडकर अनुयायियों में गहरा रोष व्याप्त है।
महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों सहित देशभर के विभिन्न जगहों से शहीद सोमनाथ सूर्यवंशी को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है।
इसी कड़ी में इंदौर के समस्त आंबेडकर अनुयायियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा, शिवाजी वाटिका से डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा स्थल एबी रोड तक केंडल मार्च निकला।
इस मार्च के माध्यम से मांग की गई है कि शहीद सोमनाथ सूर्यवंशी जो पुलिस हिरासत में बर्बरता का शिकार हुए उक्त थाने के समस्त स्टॉफ को तत्काल निलंबित कर, जिले के कलेक्टर और एसपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही देशभर में स्थित बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमाओं पर सुरक्षा इंतेज़ाम को और पुख़्ता किए जाए।
इंदौर में हुए कैंडल मार्च में दुखद घटना में शहीद सोमनाथ सूर्यवंशी को जिले के समस्त धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
उक्त जानकारी भारतीय बौद्ध महासभा जिला इंदौर के अध्यक्ष शुभम रायपुरे ने दी।