Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedभारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का छाया चित्र भेंट

भारत रत्न बाबा साहेब आंबेडकर का छाया चित्र भेंट

किशन खटीक//
रायपुर 20 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर को 1:00 बजे भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेवडर की छाया चित्र श्री गणेश लाल खटीक के सानिध्य में श्री मांगी लाल सालवी निवासी कोट भीम सेना अध्यक्ष ईकाई कोट ब्लॉक रायपुर द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोट ब्लॉक रायपुर विद्यालय हेतु के प्रधानाचार्य श्री नरेश कुमार टॉक को विद्यालय हेतु भेंट की गई। उस दौरान श्री पारस लाल बताई, रोशन लाल कुमावत, कैलाश चंद्र रेगर, भंवर लाल बलाई, महेन्द्र कुमार, मनीष कुमार मीणा एवम समस्त स्टॉफ साथी उपस्थित थे। विद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुये भी मांगी लाल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments