Sunday, December 22, 2024
Homeपालीमानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

मूकनायक /राजस्थान /जिला-पाली /सोजत तहसील /सोजत रोड रिपोर्टर समदर गर्ग
पाली _मंगलवार को महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र पुलिस थाना बगड़ी नगर संचालक संस्था ड्रीम पावर सोसायटी ,भीलवाड़ा द्वारा विधिक परामर्शदाता दुर्गा सेन ने बताया कि आदर्श बाल विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक शिक्षण संस्थान सेहवाज बगड़ी नगर पाली में मानवाधिकार दिवस मनाया गया । विश्व मानव अधिकार दिवस को संयुक्त राष्ट्र संघ महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 में इस दिवस की घोषणा की थी । तथा भारत में राष्ट्रीय मानवाधिकार की स्थापना 12 अक्टूबर 1993 में की गई थी । इसीलिए हर वर्ष 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। मानव अधिकार प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है तथा मानव अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है । इस दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को उनमें मानव अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाता है । मानव अधिकारों के तात्पर्य उन सभी अधिकारों से हे जो व्यक्ति के जीवन की स्वतंत्रता ,समानता एवं प्रतिष्ठा से जुड़े हुए हैं संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1948 में मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा अनुच्छेद 30 में की गई है । जिसमें ये बताया गया हे कि व्यक्ति को शिक्षा का अधिकार , निशुल्क प्रशिक्षण का अधिकार , गुलामी से मुक्त होने का अधिकार , भेदभाव से मुक्त होने का अधिकार, मुक्त भाषण का अधिकार हमे दिए गए है । मानव अधिकार मूल रूप से वे अधिकार है जो प्रत्येक व्यक्ति को इंसान होने के कारण मिलते हैं इन अधिकारों को कानून द्वारा संरक्षित कर लागू किया गया है । मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए गए हैं जैसे चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , पुलिस हेल्पलाइन नं. 112 ,100 ,गरिमा हेल्पलाइन नं 1090 सरकार ने लागू किये हे तथा सामाजिक परामर्शदाता गुणवंती पंवार ने बताया कि बाल विवाह मुक्त भारत के तहत बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई । तथा बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और अपराध हैं जो बालिकाओं की शिक्षा , सुरक्षा स्वास्थ्य और विकाश में बाधा है । तथा उनके सपनों को साकार होने से रोकती हैं। और घरेलू हिंसा रोकने और बाल विवाह रोकथाम के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमे प्रधानाचार्य रमेश चंद्र अध्यापक ,महबूब का अध्यापिका ,गोमती देवी ,अनुराधा, रवि ,प्रकाश जी ज्योति एवं संगीता ,पवित्र, शिवानी, नीलम ,तनवीर ,रेनू ,पंकज ,जनता निकिता ,पलक ,शगुन, नीतू ,रिंकू ,भूमिका, सोनू ,रवीना ,राजवीर, कृष्ण ,योगेश, पियूष ,विराट आदि बालक एवं बालिकाएं मौजूद रही ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments