Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणामुख्यमंत्री नायब सैनी असंध आगमन से असंध को जिला बनाए...

मुख्यमंत्री नायब सैनी असंध आगमन से असंध को जिला बनाए जाने की चर्चा को मिली मजबूती

मूकनायक /करनाल/असंध/

पत्रकार रमेश कुमार


शहर की अनाज मंडी में 26 दिसंबर को प्रस्तावित मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली में जनता को असंध को जिला बनाने की सौगात मिलने की संभावना नजर आ रही है। इसको लेकर हल्के की जनता में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
नेताओं और सामाजिक संस्थाओ के द्वारा पिछले लम्बे समय से असंध को जिला बनाने की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसकी पिछले कुछ समय से राजनितिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। जिसके चलते असंध की मार्किट में भी हलचल शुरू हो गई है। जिला बनने की सुगबुगाहट के साथ ही लोगों में उत्साह भी नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक सरकार के द्वारा इसके लिए किसी प्रकार का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं दिया है।
बॉक्स
घरों और ऑफिसों की तलाश हुई तेज :
असंध को जिला बनाये जाने की सुगबुगाहट के साथ ही बहार से लोगों के द्वारा असंध में ऑफिस और नए घरों की तलाश तेज कर दी गई है। आस पास के गांव से लोगो ने असंध में प्रॉपर्टी खरीदने का कार्य शुरू भी कर दिया है। लोगो का कहना है कि अगर असंध जिला बना तो फायदा मिलेगा।
बॉक्स
अगर असंध बनता है जिला तो बढ़ेगा व्यापार :
कस्बे के लोगों ने कहा कि अगर सरकार असंध को जिला बनाती है तो व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और कंपनिया भी स्थापित होगी। जिससे बेरोजगारी घटेगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए पिछले कई सालों से प्रयास किये जा रहे है। ताकि लोगो को सभी सुविधा असंध में ही मिल सके। असंध को जिला बनाने की मांग जायज है। बस सरकार को इसकी और ध्यान देकर जल्द सौगात देनी चाहिए। असंध को जिला बनते ही तरक्की के नए मार्ग खुलेंगे।
बॉक्स
चार जिलों के सेंटर में स्थित है असंध :
जींद, कैथल, करनाल और पानीपत की दूरी असंध से लगभग 45 – 45 किलोमीटर की है। कस्बे के लोगों के द्वारा अपने रोजमर्रा के काम के लिए कोई ना कोई शहर जरूर जाना पड़ता है। लिहाजा असंध को जिला बनाने की मांग सटीक बैठती है। असंध जिला बनने से जहां लोगों को समय की बचत होगी वही हर प्रकार से फायदा भी मिलेगा। वहीं करनाल जिले के अंतिम गांव की जिला मुख्यालय से करीब 75 किलोमीटर की दूरी है। ग्रामीण भी टकटकी लगाए बैठे हुए है।
बॉक्स
विधायक उठा चुके है मांग :
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक योगेंद्र राणा ने जनता की आवाज को अपने पहले ही विधानसभा सत्र में पूरे दमखम से उठाया तो जनता में खुशी की लहर दौड़ गई। विधानसभा में असंध को जिला बनाने की मांग उठाने के बाद अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली से असंध वासियों को पूरी आस नजर आ रही है। विधायक योगेंद्र राणा का कहना है कि असंध की जनता की जिला बनाने की मांग जायज है। इसके लिए वह प्रयत्न कर रहे है। जनता का सेवादार बनकर काम करेंगे। जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने और विकास के कार्य करवाने में कमी नहीं आने दी जायेगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments