Sunday, December 22, 2024
Homeपालीमोपेड सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मोपेड सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मूकनायक/राजस्थान/जिला /पाली

तहसील रायपुर रिपोर्टर वेनाराम

बगड़ी नगर अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम हाईवे पर चढते समय हुआ हादसा मोपेड सवार बुजुर्ग को नेहड़ा बेरा मार्ग पर मोड़ से हाईवे पर चढते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को पास में कंमठे पर कार्य कर रहे लोगों ने अस्पताल पंहुचाया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई ड्यूटी ऑफिसर गोवर्धन सिहं मेंड़तिया ने बताया कि सोजत के नेहड़ा क्षेत्र के अस्तलिया बेरा निवासी चेनाराम घांची उम्र 65 वर्ष पुत्र गेपरराम घांची अपनी मोपेड लेकर जा रहे थे हाईवे चढते ही अज्ञात वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें सोजत अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान कुछ देर रात में उनकी मौत हो गई । दिनांक 19/12/2024

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments