मूकनायक राजस्थान
रिपोर्टर -: टीकम पाल
( सांचौर)रानीवाड़ा – कस्बे के निकटवर्ती स्थानीय यू आर महिला महाविद्यालय आजोदर में रिदम कार्यक्रम 2024 का सफलतापूर्वक समापन हुआ ! उक्त छः दिन के विशेष कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में संस्था संचालक ऋतुराज सिंह सिसोदिया ने बताया कि कार्यक्रम हनुमान चालीसा आधारित बल बुद्धि विद्या पर आयोजित किया गया था ! कार्यक्रम के अंतिम दिन गुरुवार को उकराज जी राजपुरोहित शिक्षा संस्था सदस्य व्यावसायिक छगनलाल पुरोहित ने सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ! कार्यक्रम के अंतिम दिन विशिष्ट अतिथि के तौर पर रघुनाथ मेमोरियल महाविद्यालय रानीवाड़ा के प्राचार्य सत्यपाल उब्बा व वरिष्ठ शिक्षाविद् तरुण कुमार गहलोत ने भी शिरकत की ! सभी गतिविधियों में अलग-अलग प्रकार से भाग लेने पर हर विजेता टीमों के अंकों को जोड़ने के पश्चात वॉरियर टीम को टीम ऑफ़ द ईयर घोषित किया एवं द वारियर कैप्टन रतन राणा को कैप्टेन ऑफ़ द ईयर से नवाजा गया ! वही महाविद्यालय की चैलेंजर टीम रनर अप टीम रही एवं पुष्पा चौधरी रनरउप चैंपियन रही मनीष पुरोहित एंड काजल चौधरी की टीम संतोषजनक रहीं ! महाविद्यालय प्राचार्य उषा राव ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम का संचालन भावना पुरोहित ने किया ! एवम् सभी खेलों में निर्णायक की भूमिका जयपाल सिंह देवड़ा एवं बाबूलाल पुरोहित ने निभाई ! कार्यक्रम संयोजक प्राध्यापक कांतिलाल एवं अनिल कुमार, रमिला राजपुरोहित ,हुकम सिंह ,कमलेश कुमार, अरविंद कुमार ,सिद्धार्थ शर्मा, महाविद्यालय छात्रा ममता चौधरी ,भावना ,तनीषा, रिंका ,शिवानी, भूमि, मनीषा, खुशी ,प्रिया, बसंती ,प्रियंका ,मनीषा निहारिका, मानसी, तनुश्री ,कोमल, नर्मदा सहित काफी संख्या में अन्य महाविद्यालय की छात्राएं व आमजन भी मौजूद थे !