मूकनायक राजस्थान बूंदी
संवाददाता विष्णु प्रसाद बैरवा
दिनांक- 07.12.2024 पीईईओ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा के अधीन संचालित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनारी में विद्यालय के स्टाफ के सहयोग से बच्चों को जूते एवं जुराब वितरित किये गये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि सर्दी में बच्चों को जूते एवं जुराब वितरण में विद्यालय के स्टाफ ने काफी सहयोग किया एवं बच्चे खुश नजर आ रहे है। सुनारी विद्यालय की इस पहल को पीईईओ सहित स्टाफ साथियों ने काफी सराहा। यह जानकारी अध्यापक अमर सिंह बैरवा ने दी।