Sunday, December 22, 2024
Homeपालीरायपुर विधायक सोनी आए पाली

रायपुर विधायक सोनी आए पाली

मूकनायक/राजस्थान/जिला पाली/तहसील रायपुर रिपोर्टर वेनाराम बगड़ी नगर

रायपुर विधायक सोनी आए पाली में बोले पाली में मेरा ननिहाल होने से है खास लगाव रायपुर में भी करता हूं पाली की चर्चा छत्तीसगढ के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील सोनी पाली पहुंचे।कुछ देर वे सर्किट हाउस में रुके जहां सोनी समाज के लोग उनसे मिलने पहुंचे भाजयुमो के जिला मंत्री कार्तिक सिंह रालावास व दीपक सोनी के नेतृत्व में भी उनका सम्मान किया गया स्वागत समारोह में विधायक ने राजस्थान में एक साल पूरा होने स्थानीय कार्य करताओं को बधाई दी और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त किया। पर स्थानीय कार्यकरताओं को बधाई दी विधायक सुनील सोनी ने कहा पाली शहर में मेरा ननिहाल है जहां में बड़ा हुआ। इसलिए पाली से लगाव है। वे बोले की पाली की चर्चा हमेशा रायपुर में करता हुं इस मौके पर विजय दिनेश ओमप्रकाश पंवार भवानी प्रिंस राजपुरोहित संदीप अक्षय मोहित सोनी सहित काफी लोग मौजूद रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments