माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश करौली श्रीमति माधवी दिनकर के निर्देशन में आज दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को करौली जिले के समस्त न्यायिक न्यायालयों, समस्त राजस्व न्यायालयों, जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग करौली व श्रम विभाग करौली में लंबित सभी प्रकृति के (Pending and Pre-Litigation Matters) विवादों से संबंधित एक दिवसीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाईन माध्यम से किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमति ममता चौधरी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री विनोद कुमार बागडी, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री इन्द्रप्रकाश सैन ने मॉ सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन हेतु करौली मुख्यालय पर 04, सपोटरा मुख्यालय पर 01, ताल्लुका मुख्यालय हिण्डौन सिटी पर 02, श्रीमहावीरजी पर 01 एवं टोडाभीम पर 01 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया। इस प्रकार सम्पूर्ण