मूकनायक
देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
✍🏻✍🏻
उत्साह आपके जीवन का पावर हाउस है। जिंदगी में जीत बस उसकी होती है, जो सब कुछ हार कर भी हार नहीं मानता। कितनी खूबसूरत सी हो जाती है उस वक्त दुनिया ! जब हमारा अपना कोई कहता है कि तुम याद आ रहें हो….
शायद इसीलिए कहते हैं जीवन में बड़ों का आर्शीवाद भी उतना ही जरूरी है जितना एक पौधे को पनपने के लिए पानी, क्योंकि रिश्ते की पहली शर्त सम्मान है… जो आपको सम्मान नहीं दे सकता वो रिश्ता नहीं निभा सकता बाकी तकलीफ तो भुलाई जा सकती है, मगर जानबूझकर तकलीफ देने वालों को नहीं ।
लेखक
बिरदीचंद गोठवाल, नारनौल
प्रदेश प्रभारी मूकनायक, हरियाणा