Friday, January 3, 2025
Homeकरौलीलीकेजों से दिनभर में व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, अधिकारी नहीं...

लीकेजों से दिनभर में व्यर्थ बह रहा हजारों लीटर पानी, अधिकारी नहीं ले रहे हैं सुध।

मूकनायक/राजस्थान /करौली/हिंडौन

अजीम खान चिनायटा

हिंडौन सिटी/हिंडौन सिटी से बयाना भरतपुर को जोड़ने वाला स्टेट हाईवे बनकी मोड़ से लेकर खरेटा मोड़ तक स्टेट हाईवे पर जगह-जगह हो रहे हैं लीकेज, कुछ लीकेजों से दिनभर पानी निकलकर बहता रहता है स्थानीय निवासी व दुकानदार सफी मोहम्मद, मोहम्मद रफीक , इब्राहीम,मुकेश, पप्पू, मोहम्मद असलम, मुबारक,आदि दुकानदारों ने बताया कि लगभग एक महीने से ये समस्या बनी हुई है कई बार दो पहिया वाहन फिसल कर गिर जाते है जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं रोड की साइड से ठेला लगाकर जीवन यापन करने वालों का हो रहा है धंधा चौपट, जलदाय विभाग के कर्मचारी व अधिकारी को करा दिया हैअवगत लेकिन नहीं हुआ समस्या का समाधान जिससे आस पास के लोगों मे रोष है उन्होंने जलदाय विभाग से समस्या के समाधान की मांग की

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments