मूकनायक राजस्थान केकड़ी
उमेश बैरवा कोटड़ी
किशनगढ़ -: विधायक डॉ विकास चौधरी ने निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण इलाके का दौरा किया। विधायक चौधरी ने क्षेत्र के कई स्थानों पर जनता से संवाद किया उनकी पीड़ा को समझा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का वादा किया
विधायक चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान ने ही हमें अधिकार दिलाए हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बाबासाहेब का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
साथ ही बरना, ढसूक, किशनपुरा,अराई,खेड़ा-नोनंदपुरा, सिरोंज,गागुंदा, भोगादीत सहित दर्जनभर गांवो में पिछले दिनों जिन परिवारों ने अपनों को खोया उनके दुख दर्द में सम्मिलित हुए, परिवारों को ढाढस बधांया
इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के सरपंच गण, पंचायत समिति सदस्य, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता साथ रहे