Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedविभिन्न संगठनों ने काव्य गोष्ठी का आयोजन कर दी संविधान निर्माता को...

विभिन्न संगठनों ने काव्य गोष्ठी का आयोजन कर दी संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि

नारनौल 08 दिसम्बर
गत शनिवार सायं गुरु रविदास मंदिर में संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में गुरु रविदास महासभा, परिर्वतनकारी साहित्य मंच और सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में बलबीर सिंह बबेरवाल की अध्यक्षता में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई। काव्य गोष्ठी में स्थानिक कवियों ने भाग लिया, जिसमें डॉ अम्बेडकर की शिक्षाओं, लोकतांत्रिक व मानवीय मूल्यों, आदर्शों , संघर्षों और प्रेरणा पर आधारित सुंदर एवं मनमोहक काव्य प्रस्तुतियां दी गई। इसकी शुरुआत छोटी बच्ची परनीत सिंह की सुंदर कविता-पाठ ‘जीना सम्मान से जो, हमें बुद्ध के धम्म को लाना पड़ेगा, से हुई। इसके बाद सुंदरलाल उत्सुक की रचना, ‘स्वतंत्रता, न्याय, भाईचारा संविधान हमें सिखाता’, एडवोकेट रघुवीर सिंह नाहर की, ज्योति जला कर चले गए थे वो भीम महान’, कविता को श्रोताओं ने खूब सराहा। परिवर्तनकारी साहित्य मंच के अध्यक्ष डॉ शिवताज सिंह ‘ताज’ की कविता, ‘स्वतंत्रता के भीम पुजारी, भीम राष्ट् प्रेम उनका’, भूपसिंह भारती की, भीम राव की शिक्षाओं को मन तैं सभ अपणाओ,’
बाबूलाल तोंदवाल की राह चल भीम की प्यारे, नहीं कोई सहारा है’, असुरेंद्र अंबेडकर की रचना ‘संभालो कारवां अपना नहीं अब भीम आएंगे’, मंजीत बादल की मसीहा कोई भीम सा नहीं आया’, जय सिंह ‘जय’ की ‘याद रहेगा बाबा तेरा यह बलिदान’, रामभरोस भीम की चलों ज्ञान की राही’ आदि कविताओं को श्रोतावृंद की भरपूर सराहना मिली। इस मंच का सुंदर संचालन मनजीत बादल ने किया। इस अवसर पर पूर्व तहसीलदर लालाराम नाहर, सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान व महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के प्रमुख सलाहकार बिरदी चंद गोठवाल द्वारा सभी साहित्यकारों को भारतीय संविधान की प्रतियां भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व लेखाधिकारी रामकुमार ढै़णवाल, पूर्व उप निदेशक हरिसिंह बड़कोदिया, रामचन्द्र ग्रोवर, मनोज पत्रकार, प्रदीप कुमार, सुरेश नारनौलिया, मैनेजर जयपालसिंह, गजराज यादव, हरिराम सिरोहा, कन्हैया लाल, शशिकांत अंबेडकर आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
निवेदक
बिरदी चंद गोठवाल, महासचिव
सर्व अजा संघर्ष समिति (रजि)
मुख्यालय नारनौल
मो- 9053253752

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments