Monday, December 23, 2024
Homeदेशविवाद की स्थिति में आमने-सामने बैठकर वार्ता करने से एक दूसरे का...

विवाद की स्थिति में आमने-सामने बैठकर वार्ता करने से एक दूसरे का मन का मैल जाता है धुल

मूकनायक
देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
✍🏻✍🏻
हिंसा किसी समस्या का हल नहीं है, जबकि अहिंसा सभी समस्याओं का हल है क्योंकि लोगों के मन के भीतर प्रेम का बीज होता है, घृणा का फल नहीं । यदि सावधानी से सद्व्यवहार का धैर्यपूर्वक पालन किया जाए तो विवाद की स्थिति उत्पन्न ही नहीं होती ।
यहां यह भी गौर का विषय है कि किसी भी विवाद के उत्पन्न होने की स्थिति में शांति के लिए हमेशा वार्ता से हल निकालने की एक राह शेष रहती है क्योंकि आमने सामने बैठ कर वार्ता करने से एक दूसरे के मन का मैल धुल जाता है और संवेदनहीनता से मानवता का मार्ग अवरूद्ध ही होता है।
लेखक
बिरदीचंद गोठवाल, नारनौल
प्रदेश प्रभारी मूकनायक, हरियाणा

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments