हरियाणा/करनाल/मुकनायक पत्रकार रमेश कुमार
आज बहुजन समाज पार्टी जिला करनाल के तत्वाधान से विश्व रत्न,अतिशोषित, पिछड़ों,अल्पसंख्यो और महिलाओं के मुक्ति दाता परम् पूज्य बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस करनाल के रमेश नगर स्थित गुरु रविदास मंदिर में मनाया गया।इस मौके पर मा. प्रताप सिंह जी केंद्रीय प्रभारी हरियाणा, मा. धर्मपाल तिगरा जी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश मुख्यवक्ता के रूप में पहुंचे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर चौरा जिलाध्यक्ष ने की।अपने संबोधन में बोलते हुए प्रताप सिंह जी कहा कि पूज्य बाबा साहब जी का परिनीर्वाण दिवस है आज ही के दिन 6 दिसंबर 1956 को बाबा साहब जी निधन उनके दिल्ली निवास स्थान पर ही हुआ। आज के दिन को पूरे भारत में ही नही अपितु दूसरे देशों में भी परिनीर्वाण दिवस के रूप में उनके अनुयायी मनाते है बाबा साहब ने किसी एक वर्ग के लिए कार्य नही किया बल्कि बाबा साहब ने तो संविधान में सभी वर्गो और धर्मो को सम्मान रूप से सम्मान दिया है।बहुजनो के मसीहा मा. साहब श्री कांशी जी बाबा साहब जी से प्रभावित होकर ही बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी।बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो बाबा साहब के विचारों पर चलकर देश में सुदृढ़ सरकार देंना चाहती है। इस मौके पर रणबीर पाल प्रदेश सचिव हरियाणा,रणबीर पाल पूर्व जिला प्रभारी करनाल,रामकिशोर जिला प्रभारी करनाल,राजबीर प्रभारी हल्का इंद्री, डा.रमेश पोडिया अध्यक्ष हल्का असंध,बलकार कालसोरा अध्यक्ष हल्का इंद्री,विनोद बहमनीय अध्यक्ष हल्का घरौंडा,देवी वाल्मीकि,सुनील कटारिया, इंज. दलबीर,विजय ललारिया,प्रवीण विटोय असंध हल्का कार्यकारणी सदस्य आदि अनको बहुजन समाज पार्टी के साथी मौजूद रहे और बाबा साहब जी श्रद्धांजलि अर्पित की।