Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाशादी समारोह में बारातियों द्वारा हथियार लहराकर हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने...

शादी समारोह में बारातियों द्वारा हथियार लहराकर हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में 08 आरोपियों पर कसा शिकंजा, 07 लाइसेंसी हथियार किए बरामद


मूकनायक, रेवाड़ी,
रेवाड़ी, राय सिंह।

रेवाड़ी जिले की थाना बावल पुलिस ने गांव तिहाडा में शादी समारोह में बारातियों द्वारा हथियार लहराकर हर्ष फायरिंग कर दहशत फैलाने मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव चुल्याना निवासी कुलदीप व प्रवीन, जिला झज्जर के गांव बरहाना निवासी प्रवीण, जिला झज्जर के गांव ग्वालिसन निवासी अजेंद्र सिंह व अशोक कुमार, जिला झज्जर के गांव कोट निवासी कर्मबीर, जिला झज्जर के गांव बामनौला निवासी ब्रह्मजीत व जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाइसेंसी 01 रिवाल्वर, 01 राइफल व 05 डबल बैरल (डोगा) बरामद किए है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
जांचकर्ता ने बताया कि गत 2 दिसम्बर की रात को गांव तिहाडा में दो बहनों की शादी थी। बारात जिला झज्जर के बादली से आई हुई थी। बारात में एक वर पक्ष की ओर से जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित को बुलाया गया था। जो शादी में रोहित अपने साथ कुछ बाउंसर लेकर आया था। उनके पास हथियार थे। दूसरे दूल्हे ने गांव मऊ लोकरी व अन्य जगह से अपने कुछ दोस्तों को बुलाया था, जो हथियारों के साथ शादी समारोह में भाग लेने के लिए आए थे। जिनका मकसद शादी में अपना रुतबा बड़ा दिखाकर गांव में दहशत पैदा करना था। जो इनमें से कुछ लोगों ने शादी समारोह में हवाई फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया था। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बावल में मामला दर्ज करके मामले में त्वरित करवाई करते हुए मामले में संलिप्त आठ आरोपी जिला झज्जर के गांव चुल्याना निवासी कुलदीप व प्रवीन, जिला झज्जर के गांव बरहाना निवासी प्रवीण, जिला झज्जर के गांव ग्वालिसन निवासी अजेंद्र सिंह व अशोक कुमार, जिला झज्जर के गांव कोट निवासी कर्मबीर, जिला झज्जर के गांव बामनौला निवासी ब्रह्मजीत व जिला झज्जर के गांव छपार निवासी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, आईपीएस ने कड़े शब्दों में कहां है कि हर्ष फायरिंग एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हथियार के साथ पोज किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी, रेवाड़ी पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments