Monday, December 23, 2024
Homeराजस्थानसंविधान निर्माता परम् पूजनीय बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण...

संविधान निर्माता परम् पूजनीय बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जायेगा.. डा. रमेश पोडिया

हरियाणा/करनाल/मुक नायक प्रेस रिपोर्टर रमेश कुमार

भारतीय संविधान के निर्माता परम् पूजनीय बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर जी का 68 वा परिणिर्वाण दिवस बहुजन समाज पार्टी करनाल की तरफ से करनाल के गुरु रविदास मंदिर रमेश नगर भगवाडिया गैस एजेंसी के पीछे मनाया जायेगा। समस्त जानकारी असंध विधानसभा के अध्यक्ष डा.रमेश पोडिया जी ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नवनियुक्त केंद्रीय प्रभारी प्रताप सिंह एवम् हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष धर्मपाल तिगरा जी मुख्यवक्ता के रूप शिरकत करेंगे। पोड़िया जी ने बताया की बाबा साहब जी का निधन 6 दिसंबर 1956 को दिल्ली स्थित उनके निवास स्थान पर ही हुआ था 6 दिसंबर की उनकी पुण्य तिथि है उनकी पुण्यतिथि को ही परिणिर्वान दिवस के रूप में मनाया जाता है।परिनिर्वाण बौद्ध धर्म के प्रमुख सिद्धांतों और लक्ष्यों में से एक है। इसका वस्तुत: मतलब ‘मौत के बाद निर्वाण’ है। बौद्ध धर्म के अनुसार, जो निर्वाण प्राप्त करता है वह संसारिक इच्छाओं और जीवन की पीड़ा से मुक्त होगा और वह जीवन चक्र से मुक्त होगा यानी वह बार-बार जन्म नहीं लेगा।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments