मूकनायक
राजस्थान/ करौली
बबलू चौधरी
माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पी.यू.सी.एल. बनाम भारत संघ व अन्य दिवानी रिट याचिका 196/2001 में पारित निर्देशों की पालना में 21 दिसम्बर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ममता चौधरी द्वारा रोडवेज बस स्टेण्ड के समीप पुरानी नगर परिषद स्थित स्थाई रैन बसेरे का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में समस्त मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर मौसमानुकूल समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं, पर्याप्त मात्रा में दरी, गद्दे, चादर तकिया, कम्बल, रसाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, सफाई व स्वच्छता की समुचित व्यवस्था, पुरूषों व महिलाओं के लिए पृथक-पृथक व्यवस्थाऐं, स्नान हेतु मौसमानुकूल पानी की व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, न्यूनतम दरों पर भोजन व्यवस्था, बीमार व्यक्तियों को समुचित व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रैन बसेरे में साफ-सफाई का अत्यंत अभाव दिखा। रैन बसेरे में स्नानघर और शौचालयों में गंदगी फैली हुई मिली। पान की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। ऐसा प्रतीत होता है कि रैन बसेरे में व्यवस्था के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।