मूकनायक/राजस्थान/जिला/ पाली तहसील सोजत बगड़ी नगर रिपोर्टर पुनाराम प्रजापत
सोजत में 55 बिजली पोल से तार चोरी: 6 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार पिक अप को किया जब्त सोजत पुलिस व्रत आने वाले बगड़ी नगर सांडिया मार्ग से करीब तीन माह पूर्व 55 बिजली के पोल से विद्युत तारों को काट कर चुरा कर ले जाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपी सभी नवयुवक है।