मूकनायक/राजस्थान
पाली / मारवाड़ जंक्शन
सोजत रोड़ रिपोर्टर संमदर गर्ग बगड़ी नगर
कक्षा 9 कि छात्राओं को साइकिलें व12 वीं व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाली छात्राओं को कौशल किट वितरण प्रधानाचार्य वारेसा। सोजत/पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोजत रोड़ में 12/12/2024 को समारोह पूर्वक कक्षा नवम की छात्राओं को साइकिलें एवं कक्षा 12 मे अध्ययनरत व्यावसायिक शिक्षा के विधारथिॅयों को कौशल किट वितरण किया गया अवसर पर प्रधानाचार्य चेलाराम वारेसा उपप्राचार्य मीणा यादव ज्ञान चंद उपाध्याय ओमप्रकाश जोशी दिलिप खाटेड एवं मनीष जैन आशीष यादव महेंद्र कुमार राम सिंह राजपुरोहित व समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित थे कौशल मित्र प्रकाश सैणचा ने बताया की समसा द्वारा हेल्थकेयर सेक्टर में 13 किट प्राप्त हुए जिनका वितरण किया गया तथा आनंद सिंह व्याख्याता के अनुसार तेरह साइकिलें वितरित की गई।