Sunday, December 22, 2024
Homeअजमेर116 ग्राम एचडी ड्रग के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्या चढ़ा...

116 ग्राम एचडी ड्रग के साथ इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्या चढ़ा पुष्कर का पीरचंद बिलोची उर्फ बाला, किशनगढ़ मैं ड्रग्स की सप्लाई करते वक्त हुई गिरफ्तारी

मूकनायक

राजस्थान /अजमेर

हेमन्त कुमार जाटवा सराना

# नाइजीरिया के एंथोनी के साथ लंबे समय से एमडी ड्रग्स बेचने में लिप्त था पीरचंद ~ हथियारों से लैस 12 पुलिस जवानों की कार्यवाही के बाद गिरफ्त में आए दोनों आरोपी •••

दुनियाभर के नशेबाजो कि पहली पसंद बनता जा रहे एमडी ड्रग्स के रैकेट को पकड़ने में इंदौर क्राइम ब्रांच को बीते गुरुवार बड़ी कामयाबी मिली । क्राइम ब्रांच के 12 हथियार बंद जवानों ने जाल बिछाकर पहले पुष्कर निवासी पीरचंद बिलौची उर्फ बाला को गिरफ्तार किया और फिर उसके द्वारा नाइजीरिया मूल के तस्कर मुख्य सरगना एंथोनी ओनेहोका को किशनगढ़ से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । खास बात यह है कि पीरचंद के गिरफ्त में आने के बाद ही पुलिस मुख्य सरगना एंथोनी तक पहुंच सकी । एंथोनी इससे पहले दिल्ली पुलिस पर एक बार हमला भी कर चुका है । यही वजह है कि इस बार इंदौर पुलिस ने हथियारों से लैस 12 पुलिस के जवानों की टीम बनाकर इसकी घेराबंदी की । तब कही जाकर बड़ी मशक्कत के बाद एंथोनी पायस के हत्थे चढ़ सका ।

इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी एंथोनी चंद्र विहार कॉलोनी दिल्ली में निवास करता है वहीं दूसरा आरोपी पुष्कर निवासी पीरचंद बिलोची उर्फ बाला है । इनके कब्जे से क्राइम ब्रांच की टीम ने 116 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है । खास बात यह है कि मुख्य आरोपी एंथोनी दिल्ली में सक्रिय नाइजीरियन ड्रग्स माफिया से एमडी ड्रग्स खरीद कर राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के अन्य शहरों में बेचता है । डीसीपी त्रिपाठी की माने तो एमडी ड्रग्स को लेकर क्राइम ब्रांच ने इससे पहले चार तस्करों आमिर गोरी और अयान खान निवासी इंदौर सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था। जिनसे रिमांड पर हुई पूछताछ के दौरान ही पुलिस को पुष्कर निवासी पीरचंद बिलोची के इस रैकेट में लिप्त होने के बारे में जानकारी मिली ।

इसके बाद टीम ने किशनगढ़ में पहुंचकर जाल बिछाया और ग्राहक बनकर पीरचंद को फोन किया । जिसके बाद जब बाला एमडी ड्रग्स की डिलीवरी देने के लिए पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया । खास बात यह है कि पुलिस को पीरचंद से ही एंथोनी के बारे में पता चला । इसके बाद पुलिस ने ग्राहक बनकर एंथोनी से भी एमडी ड्रग्स खरीदने की डिमांड की और जाल बिछाकर आखिरकार उसे भी गिरफ्तार कर लिया । गुरुवार की देर रात दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम ने कल शुक्रवार की सुबह 7 बजे इन्हें इंदौर में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से दोनों को रिमांड पर सौंप दिया गया । पुलिस अब इन दोनों से कड़ी पूछताछ कर पुष्कर सहित राजस्थान और मध्यप्रदेश में फैले बाकी नेटवर्क का पता लगाने में जुट गई है ।

# कैसे काम करती है एमडी ड्रग्स ~ अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1 ग्राम की कीमत 20 हजार रुपयों से ज्यादा •••

आम तौर पर सफेद पाउडर की तरह नजर आने वाली एमडी ( एक्स्ट्सी ) ड्रग्स इन दिनों दुनियाभर के नशेबाजों में सबसे ज्यादा प्रचलित हैं। नशे के लिए इसका इस्तेमाल सूंघकर , पानी में मिलाकर या फिर इंजेक्शन के माध्यम से किया जाता है। जिसे लेने के बाद यह सीधे उसके दिमाग पर हावी हो जाता है और नशा करने वालो को कई कई घंटों तक मदहोशी में पहुंचा कर बेसुध कर देता है । यहां तक कि कई बार तो ज्यादा मात्रा में एम डी नशा करने से व्यक्ति की जान तक चली जाती है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसका सबसे ज्यादा उत्पादन नाइजीरिया सहित अन्य अफ्रीकी देशों में होता है । जहां से चोरी छिपे इसे दुनिया के अलग अलग हिस्से में पहुंचाया जाता है । खास बात यह है कि एक ग्राम एमडी ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 हजार रुपयों से भी ज्यादा है । दिलचस्प बात यह है कि एक अलग तरह का नशा होने के कारण कई बार इसे साधारण पुलिस कर्मी पहचान ही नहीं पाते । यही वजह है कि इसे इधर से उधर सप्लाई करने में तस्करों को ज्यादा दिक्कत नहीं आती ।

( फिलहाल पुष्कर के तस्करों के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े होने का यह जीता जागता प्रमाण एक बार फिर उजागर हुआ है । माना जा रहा है कि अब रिमांड के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम के सामने पुष्कर के अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी उजागर हो सकते है । यही वजह है कि इस कार्यवाही के बाद ड्रग्स के कई सौदागर भूमिगत हो गए हैं )

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments