संजय दिनकर
या तो ये बच्चें दूर के रहे होंगे सेंटर पर आ नही पाए, या तो इनका फॉर्म फर्जी तरीके से भरकर ग्राफ बढ़ाया गया होगा
चंदौली। जिले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा में 602 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. इसका मतलब यूपीएससी का क्रेज घटता जा रहा. इन बच्चों को या तो सेंटर पर आने मे दूरी पड़ी जिससे आ नहीं पाए या तो इनका फॉर्म फर्जी तरीके से भरकर ग्राफ बढ़ाया गया होगा. परीक्षार्थियों को सघन तलाशी के बाद ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया. दोनो पालियों में नौ परीक्षा केंद्रों पर कुल 3238 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए. जबकि 3840 परीक्षार्थी सम्मिलित होने थे इस परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. केंद्रों के बाहर पुलिस तैनात रही.वहीं परीक्षा केंद्रों के आसपास संदिग्ध लोगों और वाहनों पर निगाह रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इनकी मदद से कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी पल-पल की अपडेट लेते रहे.
जिले में 2 अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालय और 7 अशासकीय सहायता प्राप्त मध्यमिक विद्यालय हैं. जिनपर कुल 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. इन केंद्रों पर कुल 3840 परीक्षार्थी शामिल होने थे. परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 11:30 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न 2:30 बजे से 4:30 बजे तक चली. जिनमें प्रथम पाली में 1617 और द्वितीय पाली में 1611 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए.
परीक्षा सूचितापूर्ण एवं नकल विहीन कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सह केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थीं.जो सुबह से शाम तक भ्रमण करते रहे. प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. यहां तक कि कक्ष निरीक्षकों को भी मोबाइल और इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की पाबंदी थी, सभी केंद्रों पर पुलिस बल मुस्तैद रही. परीक्षा केन्द्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक/सहयोगी कक्ष निरीक्षकों अन्य विद्यालयों से एवं एक परीक्षा सहायक की तैनाती रही.