मूकनायक/ देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
✍🏽डॉo बाबासाहेब आंबेडकर का समाज के लिए हर पल का योगदान 👓
अतीत के आइने में (मील का पत्थर)
☸🥇🥈🥉🏆🥈🏅🎖☸
🎯ऐसा चुनौतीपूर्ण इतिहास ⁉
👉🏿1928 आज के दिन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने लाला लाजपतराय की मृत्यु पर बहिष्कृत भारत में एक लेख लिखा था।
👉🏿1956 आज के दिन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने मुंबई के लोगो की भावनाओ को ध्यान में रखकर प्रथम धर्मांतर मुंबई में करना तय किया था। मुंबई के लोगो ने इस निर्णय को स्वयं सम्मानित महसूस किया था।
👉🏿1956 आज के दिन डॉ बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा प्रयासरत अंतरराष्ट्रीय जलविवाद कानून 1956 पारित हुआ। डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के निधन पर राम मनोहर लोहिया ने पत्र लिखकर अफसोस जाहिर करते हुए लिखा कि डॉ आंबेडकर भारतीय राजनीति के एक महान व्यक्ति थे। जो गांधी के अलावा हिंदू जाति के किसी भी महान हिंदू से भी बड़े व्यक्तित्व थे। यह मुझे हमेशा सांत्वना और आत्मविश्वास देता रहेगा कि हिंदुत्व की जाति प्रथा एक दिन समाप्त हो जाएगी।
📔📒📕📚📖🖊✒🔏
🌹संकलन RPDS🙏🏼जसवंती बौद्ध
🏯सम्यक बुद्ध विहार भीम नगर, बड़ोरा, बैतूल मध्य प्रदेश 🏯