मूकनायक // अखबार
संवाददाता// राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर… NSUI राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी ने में मुझे राजस्थान NSUI प्रदेश संयुक्त सचिव बनाए जाने पर NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कन्हैया कुमार जी, NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वरुण चौधरी जी, प्रदेशाध्यक्ष श्री विनोद जाखड़ जी, NSUI प्रदेश प्रभारी श्री अखिलेश यादव जी का सांसद संजना जाटव जी बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार। व्यक्त किया,प्रदेश संयुक्त सचिव
अमित कुमार ने कहा NSUI के लिए प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय मजबूती से काम करते हुए किसान परिवार के गरीब छात्र-छात्राओं हक और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। किसी को वंचित नहीं रखा जाएगा। जल्द से जल्द सुनवाई, और निबटारा करूंगा।