मूकनायक राजस्थान बूंदी
संवाददाता – शैतान सिंह
बूंदी -: इन्द्रगढ़ व सुमेरगंजमंडी में सीसीटीवी केमरे जायगे जगह तय कीइंद्रगढ़| नगर पालिका के साथ ही सुमेरगंजमंडी में लाडली सुरक्षा योजना के तहत बालिकाओं व महिलाओं से छेड़छाड़ और अपराधों की प्रभावी रोकथाम के प्रयास शुरू किए गए हैं। इसके चलते सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावास व नारी निकेतन में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसको लेकर जिला टीम ने इंद्रगढ़ व सुमेरगंजमंडी में मुख्य जगह को चिन्हित भी कर लिया है। इंद्रगढ़ शहर के श्रीराम चौराहे पर 4, मुक्तिधाम तिराहे पर 4, छत्रपुरा चौराहे पर 3, कचहरी दरवाजे पर 1, सब्जीमंडी पर 2 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।इसी प्रकार से सुमेरगंजमंडी में प्रताप सर्किल पर 4, रेलवे स्टेशन पर 2, राधाकृष्ण मंदिर के पास 4 सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जगह निर्धारित की गई है। जगत चिन्हित किए जाने के बाद इन स्थानों पर फाउंडेशन भी तैयार हो चुके हैं, लेकिन कैमरे लगाने के लिए पोल नहीं लगाए हैं। उधर, आईटी विभाग के सहायक प्रोगामर अवधेश तिवारी ने बताया कि जगह चिन्हित की जा चुकी है। टीम की ओर से निरीक्षण भी किया जा चुका है। जल्द ही कैमरे लगाए जाएंगे।