Wednesday, January 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोटा गांव के तेलगुड़वा तिराहे पर अलाव की जरूरत, ग्रामीणों में रोष

कोटा गांव के तेलगुड़वा तिराहे पर अलाव की जरूरत, ग्रामीणों में रोष

मूकनायक/ उत्तर प्रदेश

सुऐब खान जिला संवाददाता सोनभद्र

डाला सोनभद्र-जनपद में बढ़ते हुए शीत लहर को देखते हुए नगर और ग्रामों में जगह जगह पर अलाव आदि की व्यवस्था की जा रही हैं जिससे कि चौक चौराहों पर ग्रामीणों,राहगीरों तथा यात्रियों को राहत मिल सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार
विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुड़वा तिराहे पर अलाव की व्यवस्था नहीं होने के वजह से क्षुब्ध होकर रहवासियों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए अलाव जलानें की व्यवस्था हेतु मांग उठाई।
सोमवार को देर शाम तेलगुड़वा तिराहे के रहवासी भोला प्रसाद,विरेन्द्र पासवान ऊर्फ आरडी,राम विचार, अवधेश शर्मा,दूधनाथ गुप्ता,अनुज यादव,मनिष गुप्ता,राजेन्द्र ऊर्फ मल्लू,निरज यादव ने कहा की यह तिराहा कोन से होते हुए झारखण्ड को जोड़ने वाले मार्ग है जहां सैकड़ों की संख्या में राहगीरों का आवागमन होता है और कड़ाके की ठंड पड़ने की वजह से राहगीरों व यात्रियों को अलाव जलनें की व्यवस्था नहीं होने की वजह बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।यदि अलाव की व्यवस्था हो जाये तो राहगीरों और यात्रियों को राहत मिल जाएगा।
इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि अलाव जलवाए जाने को लेकर मैं उच्च अधिकारी समेत प्रधान से बात किया गया है जल्द से जल्द तेलगुड़वा तिराहे पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments