Wednesday, January 8, 2025
Homeअजमेरफरार लुटेरी दुल्हन सहित चार गिरफ्तार

फरार लुटेरी दुल्हन सहित चार गिरफ्तार

मूकनायक /राजस्थान /अजमेर

टांटोटी नारायण लाल गोठवाल शोकली
किशनगढ़

अजमेर एसपी वंदिता राणा के निर्देशन में गांधीनगर थाना पुलिस की कार्रवाई
परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लुटेरी दुल्हन हो गई थी फरार
लुटेरी दुल्हन सहित गैंग के चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गांधीनगर थाने में पीड़ित धनराज वैष्णव ने कराया था मामला
दलालों ने 1 लाख 80 हजार रु में करवाया था रिश्ता तय
शादी के नाम पर लिविंग रिलेशन में रहने की करवाई थी लिखा पड़ी
लुटेरी दुल्हन के फरार होने के बाद दलालों ने फिर उसी से शादी करवाने के नाम पर मांगे 1लाख 50 हजार
सीओ सिटी महिपाल चौधरी के सुपरविजन में हुई कार्रवाई
पुलिस ने बिरसा मुंडा, हीरालाल उर्फ हरिराम, सुधा सिंह उर्फ सुधा पाल,ऊषा गौतम को किया गिरफ्तार
SHO गांधीनगर सुरेश सोनी के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
गांधीनगर थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments