Sunday, January 5, 2025
Homeभरतपुरबंशीवाल सेवा-धर्म फाउंडेशन द्वारा सावित्री बाई फुले की जयंती बाल पाठशाला में...

बंशीवाल सेवा-धर्म फाउंडेशन द्वारा सावित्री बाई फुले की जयंती बाल पाठशाला में मनाई


मूक नायक/ अखबार
संवाददाता. राकेश कोठेनियां हलैना

भरतपुर…बंशीवाल सेवा-धर्म फाउंडेशन ‌द्वारा सावित्रीबाई फुले की 194 वी जयंती आनंद नगर, भरतपुर में स्थित बाल पाठशाला में धूम धाम से मनाई गई संस्था द्वारा बच्चों को पेन कॉपी एवं अध्ययन सामग्री वितरित की गई साथ ही पाठशाला की आर्थिक मदद भी की गई संस्था के सचिव मुनीम बंशीवाल द्वारा सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके बताया गया कि सावित्रीबाई देश की वह पहली महिला है जिन्होंने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश का पहला महिला विधायलय खोला । वर्तमान में सभी महिलाओं को उनसे सीख लेकर महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना चाहिए
इस मौके पर पुष्पेंद्र बंशीवाल, टिंकू (पाठशाला संचालक), हरिओम पोहिया, बलबीर सैनी, उदित गोला, हरि सैनी, विष्णु शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments