मूकनायक/ देश
राष्ट्रीय प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा
आपके माता पिता के संघर्ष बलिदान और अपनी मेहनत से पाई हुई डिग्री और शिक्षा का कोई फ़ायदा नहीं जो आपको किसी अनपढ़, ढोंगी,पाखंडी,अन्धविश्वासी, पत्थर, भुत-प्रेत, सिंदूर, बिल्ली, चूहा, सांप आदि ऐसी वस्तु स्थान के सामने नतमस्तक होने पर मजबूर करदे
जिनका आपके जीवन मे होने वाली घटनाओ मे कोई योगदान नहीं !
पढ़ लिख कर यदि आप जाति धर्म पहनावा देखकर नतमस्तक है, तो अपने दिमाग़ का इलाज करवा लीजिए, क्योंकि आपका ये दिमाग़
आपके साथ-साथ आपके बच्चों को भी गुलामी का शिकार बना रहा है! जो आने वाले समय मे आपके बच्चों का भविष्य, हक, सम्मान और आजादी के लिए घातक साबित होगा !
आशाराम मीणा उप प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक कोटा राजस्थान।
मेरा उद्देश्य किसी जाति और धर्म के विरोध नहीं अपितु सच्चाई से अवगत कराना है यह निजी विचार है।