Thursday, January 9, 2025
Homeबूंदीबाईपास नहीं बनने से लाखेरी में जाम की परेशानी

बाईपास नहीं बनने से लाखेरी में जाम की परेशानी

मूकनायक राजस्थान बूंदी

संवाददाता विष्णु प्रसाद बैरवा

बूँदी -: लाखेरी शहर मे मुख्य बायपास रोड सुखाड़िया पार्क से बजरंगपुरा तक कार्य योजना का काम नहीं हुआ शहर में जाम की समस्या से आमजन परेशान है मुख्य बाईपास गार्डन से बजरंगपुरा तक कार्य योजना बनाई राज्य सरकार से बजट स्वीकृत होने के बाद भी इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है इस कार्य की स्वीकृति तत्कालीन मंत्री बाबूलाल वर्मा के समय हुई शहर की नगरपालिका के अधिकारियों ने भी इस योजना को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद भी बाईपास रोड का कार्य जिम्मेदार नहीं करवा पाए जिससे शहर वह क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन कहीं बार जाम में फंसना पड़ रहा है लोग अपनी गंतत्य तक देरी से पहुंचते हैं साथ ही जाम के कारण हादसे भी हो रहे हैं कहीं बाहर तो एंबुलेंस भी जाम के कारण देरी से पहुंचती है 3 माह पहले नगर पालिका वह सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई जिसमें नगर पालिका अधिकारी वह शहर के प्रमुख लोगों ने निर्णय लिया गया था कि जल्द ही बाईपास के कार्य को गति मिलनी चाहिए लेकिन वर्तमान में नगर पालिका की ओर से किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कार्य शैली पर लोगों ने नाराज की जताई है लोगों ने बताया कि सरकार से बजट स्वीकृत होने के बाद भी नगर पालिका की ओर कार्य नहीं करवाना समझ से परे है इस कार्य का एक बार भूमि पूजन भी हो चुका है लेकिन कार्य की गति नहीं मिल रही है। जिस से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments