Thursday, January 9, 2025
Homeअलवरभारतीय बौद्ध महासभा का संविधान समर्थक अभियान एवं कार्यकारणी का हुआ गठन

भारतीय बौद्ध महासभा का संविधान समर्थक अभियान एवं कार्यकारणी का हुआ गठन


मूकनायक/ राजस्थान/अलवर
सतीश बौद्ध


भारतीय बौद्ध महासभा राजस्थान दक्षिण के तत्वाधान में संविधान समाज जोड़ो अभियान के तहत जिला अलवर के 200 फीट रोड के विंग्स ग्रांड होटल के बैंकेट हॉल में
एक दिवसीय कार्यक्रम का 8 जनवरी बुधवार को आयोजन किया गया। जिसमें पूज्य भंते सुमित सागर के सानिध्य में बुद्ध वंदना बोलकर एवं बाबा साहेब और तथागत बुद्ध के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया ।
भारतीय बौद्ध महासभा दक्षिण राजस्थान के पिछले कार्यकाल का एक साल पूरा होने के बाद नई कार्यकारणी का गठन किया गया ।प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध ने सभी के सामने अपना अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया। BSI मुंबई से आदरणीय sk भंडारे जी के आदेशानुसार बौद्धाचार्य पूरणमल बौद्ध को प्रदेश अध्यक्ष , रामचरण बौद्ध महामंत्री, सतीश कुमार बौद्ध को कोषाध्यक्ष, लक्ष्मण प्रसाद बौद्ध को उपाध्यक्ष संस्कार, गोपी बौद्ध को उपाध्यक्ष प्रचार और पर्यटन,
विशम्बर गौतम को उपाध्यक्ष समता सैनिक दल , सोहन लाल बौद्ध सचिव समता सैनिक दल सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
भारतीय बौद्ध महासभा के कैप्टन आदरणीय एसके भंडारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समता सैनिक दल मुंबई ने संविधान की उद्देशिका को सभी के सामने बोलकर प्रतिज्ञा दिलवाई एवं संविधान के नारे लगवाकर संविधान के महत्व क्या है सभी को अपने विचारों के माध्यम से बताया, संविधान को मानने वाले लोग अपनी सरकार बनाए, अपने विधायक एवं सासंद विधानसभा और संसद में भेजें ।
इस उद्देश्य को लेकर भारतीय बौद्ध महासभा काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments