पत्रकार गीता पैट्रिक गाजियाबाद
आज दिनांक 3 जनवरी 2025 को देवनंदनी हॉस्पिटल के सामने महिला जागृति फाउंडेशन द्वारा सावित्रीबाई फुले की जयंती गीता पैट्रिक के अध्यक्षता में मनाई गई ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अलका निम अतिथियों में , डॉक्टर सुदेश सैनी , डॉ दीपक चौधरी, डॉ रीना डॉक्टर दीप्ति , भारतीय बौद्ध महासभा हापुड से रामरतन बौद्ध , राजेंद्र सिंह कश्यप , गंगाराम रूसो , कमला बौद्ध , रजनी , मनु गौतम , राजेंद्री , मिथिलेश ,रीना वर्मा , आदि रहे ।
संचालन सी पी बौद्ध ने की । उपस्थिति में सैकड़ो महिलाएं , पुरुष , व बच्चे रहे । सावित्रीबाई फुले जी को सभी ने दीप प्रजलित की तथा पुष्प चढ़ाया ।