Friday, January 10, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा सरकार में न नौकरी, न रोज़गार, न आरक्षित व्यापार, सिर्फ नाम...

भाजपा सरकार में न नौकरी, न रोज़गार, न आरक्षित व्यापार, सिर्फ नाम के हैं हम आरक्षण के हकदार।

मूकनायक प्रतिनिधि: अर्थदर्सी भंगी राजतिलक जिला फतेहपुर उत्तर प्रदेश

देश की शासन-सत्ता, व्यापार, रोज़गार, नौकरी में जो हमें हिस्सेदारी हासिल हुई, उसमे सबसे अधिक बेईमानी कांग्रेस ने हमें अपात्र घोषित कर किया।
सरकारी विभागों में जब भर्ती होती तो हमें निर्धारित आरक्षण नही प्रदान किया जाता, हमारी जगह सामान्य वर्ग के लोंगो को भर्ती कर लेते और कहते की फलां पद के लिए कोई भी योग्य दलित नही मिला। जिसमें कुछ सामान्य वर्ग के फर्जी दलित बनकर हमारी नौकरी कर रहे हैं।
उससे भी ख़तरनाक है भाजपा की सरकार! जो दलित-पिछड़ों और मुसलमान, अल्पसंख्यको को बेरोज़गार कर तबाह और बर्बाद करने के लिए काम कर रही है।
दलित आरक्षण को अतिदलित, महादलित, और दलित तथा पिछड़े, अतिपिछड़े सहितअत्यधिक पिछड़े को तीन-तीन वर्ग में आरक्षण का बंटवारा किये जाने का शिगूफा छोड़कर दलित-पिछड़ों को लड़वाने एवं बसपा नेत्री बहन मायावती सहित दलित संगठनो, और पिछड़ों को सामाजिक, राजनैतिक, आर्थिक रूप से कमज़ोर करने की साज़िश रची है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के जरिए सबसे अधिक शारीरिक, आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक उत्पीड़न भंगी समाज का किया है।
झाड़ू पकड़ कर फ़ोटो खिंचवाने वाले भाजपाई अख़बार की सुर्खियां बने और चार-पांच हजार के मानदेय पर रात-दिन काम कर रहा सफाई मज़दूर को न परमानेन्ट नौकरी न प्रोत्साहन राशि न मान-सम्मान मिल रहा है।
दो-दो महीने में उन्हें मज़दूरी के पैसे मिल रहे हैं, सफ़ाई मजदूरों के बच्चें स्कूल न जाकर अपने मां-बाप के साथ काम करवाने जा रहे हैं, कोठी, बंगलो की सफाई कर कांधे में बोरी टांग कूड़ेदान में कबाड़ बिन रहे हैं।
वहीं टट्टी की कमाई से मालामाल हुआ अंतर्राष्टीय सुलभ इंटरनेशनल का मालिक पंडित बिन्देश्वरी पाठक और उसके रिश्तेदार ब्रांड एम्बेसडर सहित सम्मानजनक ओहदा पा रहे हैं।
हमारा भंगी भाई कहते हैं की हमारा आरक्षण चमार खाए जा रहा है, शासन-सत्ता में भी चमार आगे जा रहा है, हम कांग्रेस और भाजपा तथा मनुवादियो द्वारा डाली जा रही डकैती को नही देख रहे।
चमारों को कोसते हुए अपनी सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस और भाजपा को मजबूत कर रहे हैं, यदि चमारों के साथ भंगी भी एकजुट होकर बसपा को दें साथ तो हम बेईमानों के हलक में हाथ डालकर हासिल कर सकते हैं अपने अधिकार।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments